सांसद सुरेश अंगडी ने कहा है कि गोगेट सर्कल के पास रेलवे ओवर ब्रिज का उदघाटन 25 दिसंबर को किया जाएगा, जिस दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। उन्होंने उदघाटन की तारीख की घोषणा की।
ब्रिज का मुआयना करने आये सांसद ने अधिकारियों से जल्द काम निपटाने के लिए कहा है। पूर्व में भी इस ओवर ब्रिज को लेकर कई बार घोषणा की गई थी लेकिन इसका काम पूर्ण नहीं होने के कारण उदघाटन अधर में रहा।
गौरतलब है कि इस ओवर ब्रिज का उद् घाटन नहीं होने के कारण यातायात प्रभावित होता रहा है जिससे नागरिकों का काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इस रेलवे ओवर ब्रिज के शुरू होने से नागरिकों को राहत मिलेगी। इस अवसर पर कई अधिकारी भी उपस्थित थे।
सांसद सुरेश अंगड़ी इस रेल्वे ब्रिज उदघाटन का कई बार ऐलान किया था लेकिन काम पूरा नही होने की वजह से यह नही हो पाया था अब 25 दिसंबर तक यह पुरा होता है क्या यह देखना फिलचस्प है।एक तरफ यातायात के ब्रिज शुरू होना जरूरी है वही दूसरी तरफ सांसद को ब्रिज उदघाटन की इतनी जल्दी क्यों ?ऐसा सवाल भी उठाया जा रहा है।