Thursday, April 25, 2024

/

अवसरों का उपयोग करें एयरमैन प्रशिक्षु : कमोडोर आर रविशंकर

 belgaum

नॉन टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और वायु सेना स्कूल ऑफ फिजिकल फिटनेस के 143 एयरमैन प्रशिक्षुओं ने सफलतापूर्वक प्रक्षिशण पास किया। एयर कमोडोर आर रविशंकर विशिष्ट सेवा मेडल, एयर ऑफिसर कमांडिंग ने परेड की समीक्षा की। मेधावी प्रशिक्षुओं को ट्रॉफी प्रदान की गई। बेलगाम के सांबरा हवाई दल मे पासिंग आऊट परेड का आयोजन किया गया था।

Airmen training sambra

परेड को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने जोर देकर कहा कि सीखने की एक सतत प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि सभी को अपनी योग्यता, संकल्प और प्रतिबद्धता के आधार पर संगठन में अपनी प्रोफ़ाइल और विकास को बेहतर बनाने के लिए पर्याप्त अवसर उपलब्ध हैं। उन्होंने पासिंग आउट प्रशिक्षुओं को अपनी ऊर्जा को चैनलाइज करने की सलाह दी। उन्होंने दोहराया कि उन्हें अपने लिए मिले अवसरों का उपयोग करके अधिक से अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए।

 belgaum

मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षुओं को दिए गए कार्यों में उनकी जवाबदेही सुनिश्चित करने और भारतीय वायु सेना की समग्र युद्ध तैयारियों में योगदान करने के लिए प्रेरित किया। नव पास आउट प्रशिक्षुओं में सार्जेंट मनीष कुमार मोरवाल, स्वरूप मिश्रा, विजेन्द्र कुमार शर्मा, एसके ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ चुना गया। शिक्षा प्रशिक्षक ग्राउंड ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर क्रमशः सार्जेंट विजेंदर कुमार शर्मा को बेस्ट ऑल राउंडर के रूप में चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.