शहर स्थित सुवर्ण विधानसौधा में शीतकालीन सत्र बिना किसी भी विवाद के चल रहा है। 22 दिसंबर नजदीक आने के मद्देनजर जेडी (एस) और कांग्रेस मंत्रिमंडल की शेष सीटों को भरने के लिए तैयारी में हैं। कांग्रेस के छह एवं अपने जनता दल (एस) के दो मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस विस्तार में बेलगाम से एक और मंत्री बन सकता है। मंत्री पद पाने के लिए दोनों पार्टियों के नेता प्रयासरत हैं।
बेलगाम सत्र के बाद 22 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री सिध्दरामय्या नए मंत्रियों की सूची के साथ दिल्ली जाएंगे। बेलगाम जिला राज्य का सबसे बड़ा जिला है और यहां से एक और मंत्री की मांग उठ रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडुराव ने कैबिनेट विस्तार में उत्तर कर्नाटक को और पद देने का वादा किया है, लेकिन अब सवाल है कि बेलगाम जिले में एक और मंत्री जगह ले सकता है या नहीं। बेलगाम के जेडीएस नेताओं ने फिजुला, अशफाक मडकी, शिवनगौड़ा पाटिल और श्रीशैल फडगल के नाम भी चर्चा में हैं।
गौरतलब है कि मंत्रिमंडल के विस्तार नहीं होने पर सत्तारुढ़ गठबंधन के दोनों दलों की समन्वय समिति ने पिछले दिनों एक बैठक कर गठबंधन के विधायकों को विभिन्न सरकारी बोर्डों और निगमों का अध्यक्ष नियुक्त करने का भी निर्णय लिया था। सत्तारुढ़ गठबंधन और खासकर कांग्रेस के विधायकों के बीच मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर सुगबुगाहट बढ़ती जा रही थी। कुछ विधायकों ने तो विलंब पर खुलकर असंतोष प्रकट किया था।
कुमारस्वामी मंत्रिमंडल का यह दूसरा विस्तार होगा। कांग्रेस और जदएस का गठबंधन मई में सत्ता में आया। पहला मंत्रिमंडल विस्तार जून में हुआ था। सिद्धरमैया ने कहा था कि मंत्रिमंडल विस्तार 9 दिसंबर को करने की योजना थी लेकिन उसके अगले ही दिन बेलगाम में विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरु होने के कारण उसे स्थगित कर दिया था। अब यह विस्तार 22 दिसंबर को होगा।