Monday, April 29, 2024

/

सावधान…. बेलगाम आ रहे हैं दो टाइगर

 belgaum

वन विभाग मंत्री सतीश जारकीहोली ने कहा है कि बंडीपुर स्थित अभ्यारण्य से शीघ्र ही दो टाइगरों को रानी चेन्नम्मा चिड़ियाघर में लाया जाएगा। इस चिड़ियाघर को विकसित करने की दिशा में यह कदम उठाया गया है।

satish jaarkiholi
यहां शनिवार को जिला स्टेडियम में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि चिड़ियाघर के विकास की सभी तैयारियां पहले ही की जा चुकी हैं। मंत्री ने कहा कि दो बाघों को जल्द से जल्द बेलगाम लाया जाएगा।
कांग्रेस जनता दल सरकार कश्मीर पाकिस्तान की सीमा पर रहे लाइन ऑफ कंट्रोल(एल ओ सी)की तरह है जंहा से जवान अपनी जान बचाकर आते रहते है।

विजयनगर से कांग्रेस विधायक आनंद सिंह पर विधायक कम्पली गणेश के हमले के सम्बन्ध में उनका कहना था कि सिंह को इस हमले के बारे में क्या कहना है, पता नहीं है। पार्टी प्रमुख हर चीज का ध्यान रख रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उनका कहना था कि पूर्व मंत्री और उनके भाई रमेश जारकीहोली उनसे नहीं मिले।

 belgaum
 belgaum

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.