हेस्कॉम द्वारा त्रैमासिक रखरखाव कार्य के चलते रविवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। बेलगाम हेस्कॉम विभाग ने यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार बिजली आपूर्ति से प्रभावित क्षेत्रो में बिजली कटोती करने की जानकारी दी है।
इन्डाल, ऑटो नगर, वैभव नगर, महंतेश नगर, शिवाजी नगर, शिव बसव नगर, आईसीएमआर, जिनबाकुल, सिविल अस्पताल, आजाद नगर, फोर्ट रोड, शेट्टी गली, खड़े बाजार, धारवाड़ रोड, बसवन कुडची के साथ फीडर 1 – छावनी, फीडर 2- नानावाड़ी, फीडर 3 – हिन्दवाडी, फीडर 4 – मारुति गली,-सिटी, फीडर 6- तिलकवाडी ,फीडर 7 – शाहपुर, फीडर 8-10- पाटिल गली, हनुमान नगर, सहयाद्रि नगर, वड़गांव, शाहपुर, उदयबाग, बेमको, अशोक आयरन, गुरु प्रसाद कॉलोनी, महावीर नगर, कनबर्गी और रामतीर्थ नगर। इन सभी क्षेत्रो में रविवार को बिजली आपूर्ति नहीं होगी।