Thursday, March 28, 2024

/

बेलगाम से रोज़ाना 10 से 15 उड़ानें

 belgaum

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा नेआश्वस्त किया कि शीघ्र ही बेलगाम से रोज़ाना 10 से 15 उड़ान शुरू होंगी।
शहर स्थित सांबरा हवाई अड्डे पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा का रविवार को स्वागत किया गया। जयंत सिन्हा उड़ान हवाई सेवा के तहत बेलगाम को हवाई अड्डे के विकास की जायजा बैठक मे शिरकत करने के लिए आये थे।

Air port
जयंत सिन्हा और स्थानीय सांसद सुरेश अंगडी ने विकास कार्यों के बारे में हवाई अड्डे पर एक बैठक आयोजित कर चर्चा की। चर्चा के बाद सुरेश अंगडी ने जयंत सिन्हा को कार्गो उड़ान सेवा, अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा और बेलगाम हवाई अड्डे पर पायलट प्रशिक्षण संस्थान के बारे में एक अनुरोध पत्र दिया। विधायक अनिल बेनके बेलगाम हवाई अड्डा निदेशक राजेशकुमार मौर्य, राजेंद्र हरकूनी (अध्यक्ष भाजपा महानगर, बेलगाम) और अन्य भी उपस्थित थे।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पूर्व में ऐलान किया था कि उडान की क्षेत्रीय हवाई कनेक्टिविटी योजना के तीसरे चरण की घोषणा में बेलगाम भी है। इस चरण में नीलामी के लिए मार्गों में बिहार के महाबोधि मंदिर, औरंगाबाद में अजंता और एलोरा और कर्नाटक के हम्पी जैसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में शामिल किये गए थे।

 belgaum

पर्यटन मंत्रालय ने उडन के तहत जुड़ने के लिए 12 पर्यटक हॉटस्पॉट की पहचान की थी। इस योजना में 50 फीसदी सीटों के लिए एक घंटे लंबी उड़ान के लिए किराए 2,500 रुपये पर रखा गया है। शेष सीटों को बाजार दरों पर बेचा जा सकता है। वर्तमान में एयर इंडिया (4 दिन) और एलायंस एयर (3 दिन) द्वारा बेंगलुरु के लिए एक दैनिक उड़ान है।

सूत्रों के मुताबिक उड़ान की नीलामी में बेलगाम से तिरुपति,पुणे,गोवा,शिरडी,बैंगलुरु, चेन्नई तथा कोचीन ,दिल्ली जयपुर आदि शहरों की मांग की गई है कितने शहरो से बेलगाम जुड़ेगा यह जनवरी के पहले सप्ताह में पता चल सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.