बेलगाम तालुक के मुत्त्यानट्टी गांव में गुरुवार की रात करीब 9 बजे दो परिवारों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुए झगडे में चार लोगों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम सिद्राय केन्नप्पा नायक उम्र 30 वर्ष है।
पुराने झगड़े के कारण सिद्राय को धारदार हतियार से हमला कर हत्या कर दी गई। कुछ दिनों पहले, सिद्राय के भाई पर भी घातक हथियारों से हमला किया गया था। इस मामले में काकती पुलिस में मामले को दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सिद्राय ने मुत्त्यानटटी गांव में अपनी भूमि आम के पेड़ लगाए थे जिस में हर रोज आरोपी परिवार भैस तथा बकरियों छोड़ देते थे जिस को लेकर दोनो परिवारों में झगड़ा हो रहा था बीते दिनों में यह विवाद बढ़ गया था।गुरुवार रात को 9 बजे के करीब सिद्राय जब चव्हाट गली मुत्त्यानटटी अपने घर के पास रुका था तब तेज हत्यारो पीछे से वार मार दिया।पुलिस ने बताया कि आरोपियों में महिला भी शामिल है जिनकी तलाश जारी है।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे काकती पीआई श्रीशैल कॉजलगीने शव का निरीक्षण किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। काकती पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।