बेंगलुरु के लिए एक ओवरनाइट ट्रेन की मांग लंबे समय से लंबित है जो जल्द ही अमल में आ रही है। रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगडी के प्रयासों से दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने 29 जून, 2019 से बेंगलुरु-बेलगाम के मध्य एक नई विशेष ट्रेन शुरू करने का प्रस्ताव किया है।
इस ट्रेन का बेंगलुरु से प्रस्थान का समय रात्रि 9.00 बजे होगा जो अगले दिन सुबह 7.30 बजे बेलगाम पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन बेलगाम से रात्रि 9.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 7.30 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी।14 कोच वाली ट्रेन में एक-एक फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी और 7 स्लीपर कोच होंगे।
इस के पहले सिटीझन कौंसिलने बेलगाम से बंगलुरु ट्रेन प्रतिदिन शुरू करने की मांग कई बार की थी।बेलगाम से बंगलुरु के हर रोज प्राइवेट बस कंपनियां प्रवासियों से पैसे लुटती थी जिस के चलते 1500 से 1000 थ किराया देना पड़ता था अकेले रानी चैन्नम्मा पर ज्यादा भीड़ होती थी इस लिहाज से बेलगाम बंगलुरू ट्रेन कि मांग की गई थी।मैसूरु धारवाड ट्रेन मिरज तक बढ़ाने की भी मांग की गई थी बहरहाल बेलगाम बंगलुरू 29 जून से शुरू होने के आसार है।
बेळगावी ते तिरुपती रेल्वे सुरु करावी
PLEASE CALL ME I WANT TO GIVE ADD