Monday, December 23, 2024

/

बेलगाम से बेंगलुरु के लिए दैनिक ट्रेन 29 जून से

 belgaum

बेंगलुरु के लिए एक ओवरनाइट ट्रेन की मांग लंबे समय से लंबित है जो जल्द ही अमल में आ रही है। रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगडी के प्रयासों से दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने 29 जून, 2019 से बेंगलुरु-बेलगाम के मध्य एक नई विशेष ट्रेन शुरू करने का प्रस्ताव किया है।

इस ट्रेन का बेंगलुरु से प्रस्थान का समय रात्रि 9.00 बजे होगा जो अगले दिन सुबह 7.30 बजे बेलगाम पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन बेलगाम से रात्रि 9.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 7.30 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी।14 कोच वाली ट्रेन में एक-एक फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी और 7 स्लीपर कोच होंगे।

Suresh angdi

इस के पहले सिटीझन कौंसिलने बेलगाम से बंगलुरु ट्रेन प्रतिदिन शुरू करने की मांग कई बार की थी।बेलगाम से बंगलुरु के हर रोज प्राइवेट बस कंपनियां प्रवासियों से पैसे लुटती थी जिस के चलते 1500 से 1000 थ किराया देना पड़ता था अकेले रानी चैन्नम्मा पर ज्यादा भीड़ होती थी इस लिहाज से बेलगाम बंगलुरू ट्रेन कि मांग की गई थी।मैसूरु धारवाड ट्रेन मिरज तक बढ़ाने की भी मांग की गई थी बहरहाल बेलगाम बंगलुरू 29 जून से शुरू होने के आसार है।

2 COMMENTS

  1. बेळगावी ते तिरुपती रेल्वे सुरु करावी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.