चुनावों की गर्मी कम होते ही जारकीहोली भाइयों की राजनीति गर्मा गई है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक रमेश जारकीहोली ने खुद को कई महीनों तक कांग्रेस से दूर रखा, लेकिन अब अगली चाल का संकेत दे रहे हैं। उन्होंने साफ़ कहा है कि वह जल्द कांग्रेस छोड़ देंगे। कांग्रेस नेताओं सतीश जारकीहोली और शामनूर शिवशंकरप्पा ने मंगलवार को पार्टी को चेतावनी दी कि अगर उनको रोका नहीं गया तो वह गठबंधन सरकार के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।
रमेश जारकीहोली ने मंगलवार को अपने भाई सतीश जारकीहोली को ‘पागल’ कहा तो मामला बढ़ गया तीनों जारकीहोली भाइयों में शब्दों के बाण चले। मंगलवार को संवाददाताओं से रमेश ने साफ़ कहा कि उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का मन बना लिया है। साथ ही कहा कि मैं केवल तकनीकी रूप से कांग्रेस में हूं। मैं जल्द ही अपने इस्तीफे की तारीख की घोषणा करूंगा।
रमेश जारकीहोली मंत्री डीके शिवकुमार द्वारा बेलगाम कांग्रेस के मामलों में कथित हस्तक्षेप को लेकर परेशान थे। एक अन्य भाई बालाचंद्र जारकीहोली, जो कि अरभावी से भाजपा विधायक हैं, ने कहा कि पारिवारिक मामलों में वे एकजुट थे लेकिन राजनीति में आने के बाद प्रत्येक भाई के अपने विचार हैं।
‘रमेश झूठे है- सतीश ने किया आरोप’
लोकसभा चुनाव के बाद दोनों जारकीहोली बंधुओं का विवाद फिर से एकबार सामने आया है।
सतीश ने आरोप लगाया है कि रमेश झूठे है कई बार अपने बयान बदल चुके है उनको हम गंभीर रूप से नही लेते पिछले एक साल में उन्होंने कई बेबुनियाद बयान दिए है।