तमिलनाडु के सेलम जिले के मेट्टूर के मुरुगन एंडिवप्पन (51) को हत्या के मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी जो 22 अप्रैल 2019 को हिंडलगा सेन्ट्रल जेल से भाग गया।
जेल अधीक्षक टी.पी.शेषा ने बुधवार को यहां एक विज्ञप्ति जारी कर उसके सम्बन्ध में जानकारी मांगी है। मुरुगन को 2017 में चामराजनगर में जिला अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी।
रिलीज में भी उल्लेख किया गया है कि अगर कोई उसका पता देगा तो नकद इनाम दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर
08312447551 पर सम्पर्क किया जा सकता है।