बुधवार सुबह स्कूली बच्चों का ऑटो कैंटर से टकरा गया। यह हादसा सुबह करीब 7.30 बजे कृष्णदेवराय सर्किल (कोल्हापुर सर्किल) के पास हुआ।
कैंटर होटल रामदेव की तरफ से आ रहा था। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। उत्तर विभाग पुलिस ने बताया कि कैंटर गाड़ी सिव्हिल अस्पताल की तरफ से रामदेव की तेजी सी जा रही तब माहेश्वरी अंध स्कूल की तरफ से सिग्नल को लगकर रहे नेहरू नगर रोड जा रहा ऑटो पूरा सिग्नल क्रॉस कर रहा था तब ऑटो कैंटर टकराई और कैंटर का नियंत्रण खोने से सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई।
पुलिस ने बताया कि हादसे में दो लोग घायल हुवे है जिस में ऑटो चालक शामिल है जिन पर अस्पताल इलाज चल रहा है।स्कूल जाने वाले छात्र ऑटो में थे लेकिन उनको चोट नही आयी।घटना के बाद रामदेव सर्किल के सिग्नल में हड़कम मच गया था।यातायात उत्तर पुलिस थाने में मामला दर्ज हुवा है।
इस हादसे के बाद बेलगाम शहर में स्कूली छात्रों ले जाने वाले (वर्दी वाले) ऑटो चालक सुर्खियों में आये है गौरतलब बात यह है कि एक ऑटो में मर्यादा से ज्यादा छात्रों को डाल कर स्कूल ले जाया जाता है।