मंत्री आर वी देशपांडे ने मंगलवार को सूखा प्रभावित बेलगाम जिले का दौरा किया। इस दौरे के तहत जब वह बैलहोंगल तहसील के सूखा प्रभावित इंचलक्रॉस गाँव में थे तब एक किसान …. राजस्व मंत्री के पास आया और उनके पैरों में गिर गया।
किसान ने मंत्री को बताया कि ‘साब मेरे खेत में बोई हुई फसल पूरी बर्बाद हो गई है जिससे मेरा परिवार संकट में है इसलिए आप मेहरबानी करके सरकार की तरफ से मुझे मुआवजा दिलवाएं। मंगलवार को सूखा क्षेत्र अधययन समिति ने यहां का दौरा कर हालात का जायजा लिया था।
इस दौरान किसान ने मंत्री को बताया कि उसने दो फसलें उगाई और दोनों ही फसल ख़राब हो गई है। उसका कहना था कि यहां हर साल सूखा रहता है इसलिए पानी का इंतज़ाम किया जाए ताकि फसलों को बचाया जा सके।
राजस्व मंत्री आर व्ही देशपांडे ने किसान की समस्या सुनने के पश्चात आश्वासन दिया कि जल्दी ही जिलाधिकारी के माध्यम से आपको पैसा मिल जायेगा।