और मायूस किसान …मंत्री के पैरों पर गिर गया

0
274
Farmer rv deshpande
 belgaum

मंत्री आर वी देशपांडे ने मंगलवार को सूखा प्रभावित बेलगाम जिले का दौरा किया। इस दौरे के तहत जब वह बैलहोंगल तहसील के सूखा प्रभावित इंचलक्रॉस गाँव में थे तब एक किसान …. राजस्व मंत्री के पास आया और उनके पैरों में गिर गया।

किसान ने मंत्री को बताया कि ‘साब मेरे खेत में बोई हुई फसल पूरी बर्बाद हो गई है जिससे मेरा परिवार संकट में है इसलिए आप मेहरबानी करके सरकार की तरफ से मुझे मुआवजा दिलवाएं। मंगलवार को सूखा क्षेत्र अधययन समिति ने यहां का दौरा कर हालात का जायजा लिया था।

Farmer rv deshpande

 belgaum

इस दौरान किसान ने मंत्री को बताया कि उसने दो फसलें उगाई और दोनों ही फसल ख़राब हो गई है। उसका कहना था कि यहां हर साल सूखा रहता है इसलिए पानी का इंतज़ाम किया जाए ताकि फसलों को बचाया जा सके।

राजस्व मंत्री आर व्ही देशपांडे ने किसान की समस्या सुनने के पश्चात आश्वासन दिया कि जल्दी ही जिलाधिकारी के माध्यम से आपको पैसा मिल जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.