Saturday, January 11, 2025

/

‘बे..लगाम में सर्दी की आहट’

 belgaum

उत्तर भारत में ठंडी क़ी लहर आने के बाद अब बेलगाम में भी कड़ाके क़ी ठंडी शुरू हुवी है| बेलगाम में सर्दी की आहट शुरू है जिस के चलते न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा हैं।बुधवार को शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम यानि 9.8 डिग्री सेल्सियस गिर गया, जबकि अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

अगले सप्ताह के लिए पूर्वानुमान अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 10 से12 के आसपास रहने का अनुमान है। वैसे, 22 जनवरी 1984 को सबसे काम तापमान दर्ज किया गया था जो 6.4 डिग्री सेल्सियस था।

सर्दियों में बेलगाम में मौसम काफी सर्द रहता है। इस दौरान नाक का शुष्क हो जाना, होंठों का जकड़ना और त्वचा का सूख जाना आम बात है। नागरिकों को ऐसे मौसम में गर्म कपड़ों के साथ ही निकलना चाहिए! सुुुबह दस बजने पर भी लोग गर्म कपड़े पहनकर घर से बाहर निकल रहे है वही रात के समय मे कई जगहों पर आग सेेेक नजारे भी आम है।

वैसे भी बेलगाम को गरीबो का महाबलेश्वर (यांनी ठंडी हवा की जगह)कहा जाता है जिस लिहाज से नवंबर से फरवरी तक का मौसम बहतरीन रहता है।

 belgaum

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.