गत एक वर्ष में बेलगाम शहर के शहापुर पुलिस थाने में 153 अ में एक भी साम्प्रदायिक दंगा होने का मामला दर्ज नहीं हुवा है। कानून एवं सुव्यवस्था बेहतरीन बरकरार रखने पर शहापुर पुलिस थाने के निरीक्षक जावेद मुशापुरी का सम्मान किया गया।
जय भीमशक्ति युवक मण्डल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने में जाकर गुच्छ शाल देकर अभिनंदन किया। शीतकालीन सत्र के दौरान शहापुर पुलिस थाने भेट देकर गृह मंत्री जी परमेश्वर ने भी इस पुलिस थाने के कार्य की प्रशंसा की थी।
आमतौर पर बेलगाम के मार्केट और शहापुर जैसे थानों में 153 अ धारा लगना आम है लेकिन गत एक वर्ष में एक भी मामला दर्ज नही हुआ जिस के पुलिस निरीक्षक जावेद मुशापुरी का पोलिसिंग भी जिम्मेदार है। हाल ही पुलिस आयुक्त डी सी राजप्पा ने भी थाने में भेंट देकर इस बात को डायरी में लिख कर सभी पुलिस कर्मियों का अभिनंदन किया है।
नाजर कैम्प वड़गाव के भीमशक्ति युवक मंडल के विट्ठल तलवार, शंभु कोलकार,बाबू कोलकार,विनोद काम्बले आदि मौजूद थे।