वन विभाग मंत्री सतीश जारकीहोली ने कहा है कि बंडीपुर स्थित अभ्यारण्य से शीघ्र ही दो टाइगरों को रानी चेन्नम्मा चिड़ियाघर में लाया जाएगा। इस चिड़ियाघर को विकसित करने की दिशा में यह कदम उठाया गया है।
यहां शनिवार को जिला स्टेडियम में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि चिड़ियाघर के विकास की सभी तैयारियां पहले ही की जा चुकी हैं। मंत्री ने कहा कि दो बाघों को जल्द से जल्द बेलगाम लाया जाएगा।
कांग्रेस जनता दल सरकार कश्मीर पाकिस्तान की सीमा पर रहे लाइन ऑफ कंट्रोल(एल ओ सी)की तरह है जंहा से जवान अपनी जान बचाकर आते रहते है।
विजयनगर से कांग्रेस विधायक आनंद सिंह पर विधायक कम्पली गणेश के हमले के सम्बन्ध में उनका कहना था कि सिंह को इस हमले के बारे में क्या कहना है, पता नहीं है। पार्टी प्रमुख हर चीज का ध्यान रख रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उनका कहना था कि पूर्व मंत्री और उनके भाई रमेश जारकीहोली उनसे नहीं मिले।