Thursday, December 19, 2024

/

‘यातायात के लिए अनमोड मार्ग होगा बंद ‘

 belgaum

राष्ट्रीय राजमार्ग-4 ए पर बेलगाम से गोवा को जोड़ने वाला अनमोड़ घाट मार्ग को सड़क चौड़ीकरण के चलते यातायात के लिए बंद किया जाने वाला है। रामनगर से गोवा तक रास्ता बंद किया जाने वाला है कारवार जिला प्रशासन के अनुमति दी है।आनेवाले दस दिसंबर से 2019 के दिसंबर तक कुल बारा महीने तक यह रामनगर से अनमोड कर्नाटक सिमा तक कि सड़क यातायात के लिए बंद की जाने वाली है।
वाहनचालकों से सूचित किया गया है कि अगर अनमोड से जाने वाले है तो जोयडा कारवार होकर गोवा जा सकते है।कारवार जिलाधिकारी कार्यालय ने राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण तथा काम करने वाली कंपनी को इस सड़क का काम एक साल के भीतर यांनी बारा माह में पूरा करने की सूचना दी है।

Nh4a

खानापुर, गुंजी और रामनगर के माध्यम से बेलगाम से गोवा की सीमा तक राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 4 ए के 82 किलोमीटर पर काम शुरू हो चुका है जिसको वाहनों के आवागमन के चलते गति नहीं मिली है।

एलएमवी एनएच 54-जंबोटी एसएच 31-चोरला को वैकल्पिक मार्गों या बेलगाम-चंदगढ़-अंबोली-सावंतवाड़ी-गोवा मार्ग से ले जाया जा सकता है।

हालांकि, भारी वाहनों को केवल अंबोली-सावंतवाड़ी मार्ग से ही जाना होगा। उन्नयन के लिए समय सीमा 24 महीने समय लग सकता है। देसूर के पास यह कार्य शुरू हो चुका है। एनएच -4 ए के बेलगाम-खानापुर सेक्शन के 4 लेन मार्ग के काम को मैसर्स अशोक रियायंस लिमिटेड को दिया गया है। इसके साथ ही मैसर्स दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड को भी काम दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.