Tuesday, November 19, 2024

/

‘तेंदुआ नहीं बल्कि जंगली बिल्ली’

 belgaum

हिंडाल्को कालोनी के निवासी जिस तेंदुए के भय से आतंक से त्रस्त थे, दरअसल वह तेंदुआ नहीं अपितु जंगली बिल्ली (सिवेट केट) है जिसको स्थानीय निवासियों ने देखा है और और सीसीटीवी फुटेज से भी तेंदुए की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन अब नवीनतम सीसीटीवी फुटेज से यह प्रतीत होता है कि वह एक तेंदुआ नहीं बल्कि एक जंगली बिल्ली है। 9 नवंबर को, सिंडिकेट बैंक के सीसीटीवी कैमरे से पूरी घटना कैद हुई थी। बैंक कारखाने की आवासीय कॉलोनी में स्थित है।

Forest cat

अब वन अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह केवल जंगली बिल्ली है जिसे सीसीटीवी द्वारा कैद कर लिया गया है। इस दौरान कॉलोनी निवासियों को घर के अंदर रहने के लिए कहा गया था। दूसरी ओर, इसको कुद्रेमनी में भी देखा गया गया था।

गौरतलब है कि बेलगाम के पास काकती रोड पर हिंडाल्को कॉलोनी के निवासियों के बीच उस समय आतंक फैल गया था जब कुछ निवासियों ने बीते शुक्रवार को हिंडाल्को औद्योगिक इकाई के पीछे जंगल में एक तेंदुआ देखा था। उन्होंने यह भी शिकायत की कि उसको रात में दो बार देखा गया था। पुलिस आयुक्त डी.सी. राजप्पा ने अधिकारियों को परिसर में उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज की जांच करने का निर्देश दिया था।

वही पूर्व मंत्री तथा यमकनमर्डी के विधायक सतीश जारकीहोली भी जंगल घूमकर तेंदूए को ढुंडने की कोशीश की थी।हालांकि वन विभाग के अधिकारियों ने हिन्डाल्को कॉलोनी सी सी टी व्ही में कैद हुवे प्राणी को जंगली बिल्ली बताया है लेकिन हिंडाल्को कॉलनी के उपरी हिस्से वाले काकती, हुलयानुर और कलखाम्ब वन में कई तेंदुवे है ऐसा भी दावा किया है।

 belgaum

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.