बेलगाम शहर व्होलसेल सब्जी मंडी का स्थलांतर ए पी एम सी मार्किट में किया जिस है लेकिन इस स्थलांतर को होनेवाला विरोध कम नही हो रहा है। पहले दलाल और छोटे बड़े व्यापारियों ने इसका जमकर विरोध किया था अब फुटपाथ पर बैठकर सब्जी बेचने वाली महिलाएं भी विरोध कर रही है।
शनिवार को छावनी परिषद के पूराने सब्जी मंडी में विरोध प्रदर्शन कर आंदोलन किया।
एपीएमसी में जाने का फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाले विक्रेताओं ने विरोध किया। उनका कहना है कि हमारा कारोबार अच्छा नहीं चल रहा है। हम संकट में हैं और मांग की कि छावनी क्षेत्र में फिर से सब्जी बाजार खोला जाए।
मार्किट को के ए पी एम शिफ्ट करने से महिला परेशान है इस से सब्जी बाजार के दलाल भी परेशान हैं। गांव के व्यापारी भी मुश्किल में हैं।
कुछ व्यापारियों ने कहा कि सालों से छावनी परिषद के मार्किट में हमने यहां सब्जियां बेचीं है। हालांकि, अब बाजार में बदलाव हो रहा है।
किसानों ने कहा कि बाजार में व्यापार अच्छा है। एपीएमसी इस सम्बन्ध में कोई भी जवाब नहीं दे रहा है। उन्होंने स्थानिक विधायकों से समस्या के समाधान की मांग की है।