Wednesday, January 15, 2025

/

आख़िर… बेलगाम एयरपोर्ट से स्पाईस जेट ने भरी उड़ान

 belgaum

उड़ान योजना के तहत स्पाइसजेट की हैदराबाद दैनिक फ्लाइट शुरू हुई है।करीब एक साल बाद बेलगाम के हवाई अड्डे से स्पाईस जेट कंपनीके हवाई जहाजने  हैदराबाद के लिए उड़ान भरी।

गत वर्ष 13 मई 2017 को बेलगाम से मुंबई बंगलुरू हैदराबाद चेन्नई और मंगलुरु के लिए स्पाईस जेट की रोजाना पांच उड़ाने थी लेकिन हुबली को उड़ान योजना में शामिल करने की वज़ह से सभी उड़ाने हुबली स्थलांतरित हुई थी।जिस के बाद कई दिन बेलगाम हवाई अड्डे से उड़ाने बन्द थी जिस के बाद एयर इंडिया, एलायंस और स्टार एयर ने उड़ाने शुरू की थी लेकिन अब फिर से  करीब एक साल बाद स्पाईस जेट ने बेलगाम से उड़ान भरी है।

उड़ान योजना के तहत बुधवार 1 मई को स्पाइसजेट ने हैदराबाद-बेलगाम-हैदराबाद फ्लाइट को शुरू किया। बेलगाम  हवाई अड्डे से परिचालन शुरू करने के लिए स्पाइसजेट की की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। उद्घाटन उड़ान में 58 यात्री पहुंचे और 50 यात्री रवाना हुए जबकि उड़ान की क्षमता 78 है।

Spice jet
फ्लाइट को शुरू करने का आगाज बेलगाम एयरपोर्ट निदेशक राजेश कुमार मौर्य द्वारा रिबन काटने के साथ हुआ। इस मौके पर कई यात्री भी उपस्थित थे।

एयरपोर्ट निदेशक राजेश कुमार मौर्य ने शहर के सभी जनप्रतिनिधियों और सभी संगठनों/समूहों को उनके निरंतर प्रयास और योगदान के लिए एयरपोर्ट को उड़ान योजना के तहत लाने के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

स्पाइसजेट की उड़ान (एसजी 3733/3734) दैनिक आधार पर हैदराबाद से 05.35 बजे आएगी और फिर 05.55 बजे हैदराबाद के लिए प्रस्थान करेगी।

स्पाइसजेट के स्टेशन मैनेजर नियाज शिरहट्टी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और सभी स्टेकहोल्डर्स का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 belgaum

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.