पिछले 15 दिनों से पीने के पानी की किल्लत झेल रहे बेलगाम शहर के चौगुलेवाड़ी के निवासियों ने चुनाव के बहिष्कार का फैसला किया है।
उन्होंने कथित तौर पर, एक अधिकारी से इस सम्बन्ध में शिकायत भी की थी। बताया जाता है कि क्षेत्र में पाइप लाइन का काम हुआ है।
अधिकारियों ने लोगों के पानी के पीने के अनुरोध का जवाब नहीं दिया है। इस पर लोगों ने सवाल किया कि टैंकर से पानी उपलब्ध कराना चाहिए। वार्ड 17 के पूर्व पार्षद पंढरी परब का कहना है कि सम्बंधित अधिकारी चुनाव का बनाकर क्षेत्र के लोगों की पीने के पानी की समस्या की अनदेखी कर रहे हैं जो गलत है, ऐसे समय में उनको प्रार्थमिकता के साथ लोगों की इस समस्या का समाधान करना चाहिए।
लोगों के लिए पीने के पानी की कमी पर उन्होंने चिंता व्यक्त की है।यह इलाका अमृत स्किम में था फिलहाल नगर निगम में प्रशासक मौजूद है लोक नियुक्त बॉडी की अवधी खत्म होने के बाद ऐसी समस्या शहर में बढ़ी हुई है।
लोकतंत्र के मजबूती के लिए चुनाव प्रक्रिया में सहभाग लेना मतदान करना हर किसी का कर्तव्य है लेकिन ढांचागत सुविधा नही मिलने की वजह से परेशान लोगो को मतदान बहिष्कार का फैसला लेना दुर्भाग्य पूर्ण है अगर इस के लिए नगर निगम अधिकारी जिम्मेदार है तो उनपर कार्रवाई की जाने की जरूरत है।