पूर्व कैदी ने रखी मांग : विचाराधीन कैदियों को दिया जाए मतदान का अधिकार
पूर्व विचाराधीन कैदी ने शहर के रानी चेन्नम्मा सर्कल पर बैठकर मांग की है कि देश में सभी विचाराधीन कैदियों को मतदान की अनुमति दी जाए।
जमखंडी के बैलहोंगल तालुक निवासी पूजरागल्ली को सात महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी। उसने मांग रखते हुए आग्रह किया है जेल में कैदियों को चुनाव के दौरान मतदान करने का अवसर दिया जाना चाहिए। उन्होंने मांग की है कि बेलगाम, खानबाग, खासबाग में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाकर कैदियों को भी मतदान करने की अनुमति दी जाए।