केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने देश भर की स्मार्ट सिटी की रैंकिंग जारी की है जिसमें 100 शहरों की रैंकिंग में नागपुर शहर पहले स्थान पर है जिसे कुल 360.21 अंक मिले हैं जबकि स्मार्ट सिटी रैंकिंग में बेलगाम 41 वें स्थान पर है जिसे 70.62 अंक मिले हैं।
नागपुर ने विभिन्न श्रेणियों के तहत स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के निष्पादन के लिए देश के 100 शहरों के बीच पहली रैंक हासिल की है। नागपुर के बाद भोपाल का नंबर है जिसने 329.32 अंक प्राप्त किये है जबकि हुबली-धारवाड़ 42 वें स्थान पर है।
बेलगाम शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम धीमा शुरू है इस लिहाज से रैंकिंग में भी बेलगाम पिछड़ा हुवा है।