Sunday, February 2, 2025

/

हिडकल जलाशय में पहुंचे विदेशी मेहमान

 belgaum

मौसम बदलने के साथ ही बेलगाम से 40 किमी दूर हिडकल जलाशय में विदेशी पक्षी पहुंच गए हैं। यह पक्षी पूर्वी यूरोप, साइबेरिया और मंगोलिया से हिडकल जलाशय क्षेत्र में आते हैं।

प्रवासी पक्षियों का यहां काफी समय तक ठहराव होता है। हिडकल जलाशय में विभिन्न देशों से आये पक्षियों को कैमरे में कैद करने के लिए लोग तैयार हैं। वन विभाग के अधिकारी भी इन विदेशी पक्षियों के इंतज़ार में रहते हैं।

Bird

 belgaum

मंगोलिया, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, श्रीलंका और यूरोप सहित विभिन्न देशों के पक्षी नवंबर से हिडकल जलाशय की ओर पलायन करके आते हैं और बाद में अपने गंतव्य को लौटते हैं। अनेक पक्षियों को हिडकल जलाशय में देखा जा सकता है।
वन अधिकारी श्रीकांत पक्षियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे तो हिडकल जलाशय में एक मगरमच्छ दिखा।

 belgaum

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.