सड़क हादसे में मिठाई व्यवसायी की मौत

0
3400
Lakaram raika
 belgaum

कच्ची सड़क पर दुपहिया चलाने के दौरान नियंत्रण खोंने के बाद सड़क किनारे पड़े पत्थर पर सिर के टकराने के बाद राजस्थानी प्रवासी मिठाई विक्रेता की मौत हो गई। मृतक का नाम लखाराम धनाजी राईका उम्र 48 निवासी भोई गली बेलगाम (मूल निवासी जुबलीगंज सिरोही) है।

काकती पुलिस ने बताया कि लखाराम की मिठाई भट्टी थी वह बेलगाम के नजदीक वाले गावों में जाकर मिठाई सप्लाई करते थे। सोमवार रात को वह काकती के नजदीक मुत्त्यानहटटी इलाके में ल लाने के लिए गए थे कि रात को कच्ची सड़क पर से वह बेलगाम लौट रहे थे तब दुपहिया का नियंत्रण खो देने से हुवे हादसे में सिर पत्थर को जोर से लगने के बाद उस की घटनास्थल पर ही मौत हुवी।

Lakaram raika

 belgaum

सोमवार रात को लखाराम घर नही लौटे थे जिस की वजह से घर वालों ने तलाश शुरू कर दी थी।रात को घटनास्थल पर ही हुवी मौत सुबह में पुलिस को पता चला जिस के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को इतलाह कर दिया। काकती पुलिस में मामले को दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.