जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अरुणा कटांबले ने कहा कि कडोली ग्राम पंचायत के सामने छत्रपती शिवाजी महाराज की मूर्ति को 12 जनवरी को मुख्यमंत्री एचडी कुमास्वामी प्रतिष्ठित करेंगे।
कार्यक्रम में पूर्व सीएम सिद्धरमैया, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार, महाराष्ट्र सतारा के सांसद, छत्रपति उदयनराज भोसले, वन मंत्री सतीश जारकीहोली, चिकोड़ो सांसद प्रकाश हुक्केरी, पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली, विधायक गणेश हुक्केरी,खानापुर कि विधायक अंजलीताई निम्बालकर आदि अतिथि होंगे।
इस शिवाजी महाराज की मूर्ति का निर्माण मुंबई के कलाकार जयप्रकाश अश्वथ मूर्ति ने किया हैं जो लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई है।12 फुट ऊंची शिवाजी महाराज की प्रतिमा है।
इस मौके पर केपीसीसी सदस्य मलगौड़ा पाटिल, पांडू रंगसुबे,ग्राम पंचायत के अध्यक्ष राजू मयाना, बसवंत मयानाचे, गजानन कागनेकर, ओमानी चौगले, विनोद जगमले, पुंडलल भातकांडे, सागर फ़डके, दत्ता सुतारा, कल्ला बसरिकटटी आदि उपस्थित थे।