पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली करीब एक सप्ताह से अधिक गायब रहने के पश्चात गुरुवार को मीडिया के सामने आये। गोकाक स्थित अपने निवास पर बैडमिंटन खेलने के बाद वे मीडिया से नाराज़ दिखे।
‘तुम लोग पागल हो,अब तुम्हारा बहुत हुवा है, तुम लोगो को सबक सिखाना होगा’ ऐसे तीखे शब्दों में उन्होंने मीडिया कर्मियों के खिलाफ नाराजगी जताई।
मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किये जाने के बाद से ही रमेश कांग्रेस नेताओं के संपर्क में नहीं थे। पूर्व मुख्यमंत्री सिध्दरामय्या ने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया था लेकिन सम्भव नहीं हो सका। उनको आखिरी बार गोकाक स्थित उनके आवास में देखा गया था। इसके बाद वो मुंबई, पुणे और अन्य स्थानों पर गए लेकिन किसी से सीधे संपर्क नहीं किया। उनके भाई सतीश जारकीहोली भी उनसे मिलना चाहते थे लेकिन यह सम्भव नहीं हो पाया था। रमेश जारकीहोली अभी भी अपनी राजनीतिक चाल को रहस्य बनाए हुए हैं।
राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि कांग्रेस विधायक रमेश जारकीहोली ने 15 विधायकों के मैजिक नंबर को हासिल कर उन्हें भाजपा के खेमे में लाने के लिए जोरदार प्रयास किये थे और वह अभी मैदान छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं।