बेलगाम नगर निगम आयुक्त एम शशिधर कुरेर पर सरकार ज्यादा मेहरबान दिखाई दे रही है, कारण उनके जिम्मे एक-दो नही बल्कि तीन-तीन बड़े पद हैं।
प्रभारी जिलाधिकारी बी एस बोधप्पा के एक महीने की लंबी छुट्टी पर जाने के बाद प्रभारी जिलाधिकारी का अतिरिक्त पदभार भी उनको सौपा गया है।
इस के अलावा निगम आयुक्त और स्मार्ट सिटी लिमिटेड का प्रबंध निदेशक जैसा बड़ा पद भी उनके पास ही है। शहर के नागरिकों का कहना है कि यदि एक अधिकारी तीन पद पर नियुक्त हो तो शहर के विकास में रुकावट आने के आसार है। शहर के विकास कामो में तेजी लाने के लिए सक्षम अधिकारी नियुक्त किया जाना चाहिए।
फिलहाल शहर में निगम सफाई कर्मचारियों की चार महीने से पगार का भुगतान नहीं करने पर वे अनशन पर बैठे हैं। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कई काम लंबित है। ऐसे में निगम आयुक्त पद,स्मार्ट सिटी एम डी और प्रभारी जिलाधिकारी इन तीनो पदों के साथ वह कैसे न्याय दे पाएंगे।