ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हुवी है।नागरमुनोली गांव के पास निप्पनी-मुधोल स्टेट हाईवे पर एक ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय योद्धा सिकंदर मुल्तानी की मौके पर ही मौत हो गई थी। मुल्तानी ने मद्रास इंजीनियरिंग में पंजाब में पिछले 9 वर्षों तक सेवा की थी।
40 दिनों की छुट्टी पर अपने गांव नागरमनवली तहसील चिकोडी जिला बेलगाम को आया था।
चिक्कोडी पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की जिस के बाद मामले को दर्ज करवा लिया।