जिलाधिकारी डॉ एस बी बोम्मनहल्ली ने शनिवार को चीनी कारखानों के जिम्मेदारों के साथ हुई बैठक में किसानों के बकाया सभी गन्ना बिलों के भुगतान के लिए तीन दिन का समय दिया है तथा कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।
बोम्मनहल्ली ने सोमवार से तीन दिनों में बकाया राशि को देने और इसका सबूत देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कारखानों को यह राशि किसानों के पंजीकृत बैंक खातों में बकाया जमा करना होगा। उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वालों से कड़ाई से निपटाया जाएगा। उन्होंने कारखानों को सलाह दी कि किसानों की ताकत को कम न समझें।
गौरतलब है कि जिले के गन्ना किसान गन्ने का बिल समय पर नहीं मिलने और कई दूसरी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले से ही आंदोलन जारी है। यह आदेश का पालन कितना किया जाता है यह देखनेवाली बात है।