Monday, November 18, 2024

/

आठवें विधानसभा सत्र पर 84 करोड़ रुपए खर्च

 belgaum

बेलगाम में आयोजित आठवें विधानसभा सत्र पर कुल 84 करोड़ खर्च किए गए। कुल मिलाकर इस सत्र की अवधि 70 दिनों की थी।

मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा के इस सत्र पर 13 नवम्बर 2017 से 24 नवम्बर 2017 तक विधायकों और वीआईपी की लॉजिंग पर 47.9 लाख रुपए, सुवर्ण विधान सौधा की सफाई पर 29.6 लाख, मुख्यमंत्री और 4 मंत्री के आवास पर 24 लाख, कुल आवंटन: 2157.14 लाख। 10 दिन के सत्र में 40 घंटे, 30 मिनट काम किया गया।

SUvarna vidhan soudh
सत्र में भाग लेने वालों को दैनिक भत्ता प्रतिदिन 2000 रुपए, यात्रा भत्ता 25 प्रति किमी, बेलगाम शहर से सुवर्ण विधान सौधा के लिए परिवहन भत्ता, हुब्बल्ली से सुवर्ण विधान सौधा तक 5000 तक परिवहन भत्ता।
जिला प्रशासन द्वारा व्यय विधायकों लॉजिंग और खाने पर 4,79,31,366 रुपए, रिपोर्टर / मीडिया लॉजिंग और बोर्डिंग पर 34,42,633 रुपए, निजी कारें / केएसआरटीसी और ईंधन पर 55,64,552 रुपए।

पीडब्ल्यूडी द्वारा व्यय में सिविल, विद्युत और सफाई पर 2,87,75,000 रुपए, सुवर्ण विधान सौधा हेस्कॉम बिल 35.57 लाख रुपए, सुवर्ण विधान सौधा गार्डन सफाई पर 20.37 लाख, सुवर्ण विधान सौध में मरम्मत पर 19.21 लाख रुपए जबकि पुलिस द्वारा खर्च के लिए 2 करोड़ आवंटित किए गए जिनमें से 1 करोड़ पहले से भुगतान किया गया था लेकिन व्यय का कोई विवरण उपलब्ध नहीं है।

 belgaum

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.