बेलगाम स्थित सुवर्ण विधान सौधा में 10 से 20 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र आयोजित किया जायेगा। सुवर्ण विद्या सौधा में सोमवार को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता रमेश कुमार और जद नेता बसवराज होराट्टी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, सत्र की अवधि बढ़ाने के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है। एक और दिन सत्र का विस्तार करने की उम्मीद है। बसवराज होरट्टी ने कहा कि ऐसे में इसकी कार्यवाही 21 दिसंबर तक चलेगी। इस सम्बन्ध में 10 दिसंबर को बैठक आयोजित की जाएगी।
उत्तर कर्नाटक को लेकर संवाददाताओं से बात करते हुए बसवराज होरट्टी ने सदन समिति सलाहकार समिति के साथ चर्चा की और कहा कि शीर्ष विषयों
को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान प्रश्न एवम शून्यकाल में उत्तरी कर्नाटक की समस्याएं, विधायकों को बोलने के लिए अधिक समय दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को प्राथमिकता दी जाएगी।
जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को निर्देश दिया गया है कि इस सत्र के दौरान भोजन-आवास, प्रोटोकॉल और सुरक्षा सहित किसी भी तरह की असुविधा न हो। इससे पहले अध्यक्ष अधिकारियों से मिले और अधिकारियों को सभी व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी डॉ एसबी बोम्मनहल्ली ने इस अवसर की तैयारी के बारे में सूचित किया। पुलिस आयुक्त डॉ डी.सी. राजप्पा ने कहा कि आवास व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैयारी की जा रही है। इस मौके पर धारवाड़ के डिप्टी कमिश्नर दीपा चोलन, समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।