रविवार शाम को बेलगाम में हलकी बारिश हुवी लेकिन बारिश में भी किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी रखा उनका मनोबल बारिश में भी कम नही हुवा।
शहर के हलगा स्थित सुवर्ण सौधा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन उनका विरोध प्रदर्शन जारी है। गन्ना किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिन से विरोध कर रहे हैं और उन्होंने बेलगावी में जिलाधिकारी और दूसरे अधिकारीयों से इस सम्बन्ध में चर्चा की और बेलगावी में शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को बाधित करने की धमकी भी दी थी।
रविवार को सुवर्ण सौधा पर प्रदर्शन के दौरान कई किसानों चोटें आई हैं लेकिन उनका मनोबल गिरा नहीं है। रविवार को ही जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर हुई बारिश के दौरान भी किसान प्रदर्शन करते रहे। नवम्बर माह में शहर में बारिश कम ही होती है लेकिन आज हुई हलकी बरसात के दौरान किसान भीग कर भी प्रदर्शन करते रहे।
रविवार सुबह सुवर्ण सौधा पर गन्ना किसानों ने आंदोलन शुरू किया तो पुलिस ने दस किसानों को जेल भेज दिया। किसानों का यह आंदोलन तेज होता जा रहा है।कर्नाटक राज्य रैयत संघ (केआरआरएस) के नेताओं ने कहा है कि मुख्यमंत्री कुमारस्वामी को किसानों की बात सुननी चाहिए।